mobile se paise kaise kamaye ?? अपने mobile फोन से अच्छी मात्रा में paise बनाना संभव है!!! मैं आपको इस लेखके माध्यम से मोबाइल से पैसा बनाने के सबसे अच्छे तरीके बतलाऊंगा (जो वास्तव में नवीनतमतरीको में से एक है।)
नीचे, मैंने आपके mobile पर खाली समय को paise में बदलने के सर्वोत्तम तरीकों को सूचीबद्ध किया है।
स्पष्टतः, आपको mobile जैसे उपयोगी gadgets से paise कमाना इतना भी आसान नहीं है क्योंकि यह उपकरण आज लगभग सबके पास है। यहाँ mobile se paise कमाने के अनेको तरीके मौजूद है जिनमे से कुछ तरीको के विषय में तो आप स्वयं पहले से ही जानते होंगे।
हमने बहुत सारे विकल्पों की छान-बीन की और इसके पश्चात सबसे बेहतर विकल्पों को एक साथ रखा, जिनमे आपके द्वारा कमाई किए जाने की सबसे बेहतरीन क्षमता है, हालाँकि यहाँ बहुत से कारक आपके कमाई को प्रभावित कर सकते है, जैसे- आपकी बुद्धिमता, नए तकनीकों से update रहने की क्षमता और आपका जूनून।
इसीलिए हमने सर्वेक्षण एप्लिकेशन जैसे सामान्य विकल्पों को छोड़ दिया है। वे पैसा कमाते हैं लेकिन प्रति घंटा की दर से नीचे की सूची के रूप में लगभग अच्छा नहीं होगा।
आय के एक से अधिक माध्यम होने से आपको कठिन आर्थिक समय में भी अपने जीवन की आर्थिक स्थिति को दुरुस्त बनाए रखने में मदद मिल सकती है। इसलिए आइये बिना विलम्ब किये जानते है mobile se paise kaise kamaye –
mobile se paise kaise kamaye
1. investment app के माध्यम से piase kamaye
इन दिनों investment app विचित्र रूप से अच्छा performance दे रहे हैं। आज भारत में प्रत्येक व्यक्ति ऑनलाइन निवेश करना चाहता है , क्योंकि यहाँ सरकारी योजनाओ से अधिक और त्वरित कार्य करता है –
कुछ सही apps के माध्यम से, आप एक संपूर्ण निवेश प्रणाली स्थापित कर सकते हैं जो आपके भविष्य का ख्याल रखती है। निम्नलिखित की जांच करे :
- kfinKart :
इस app का मुख्य उद्देश्य म्यूचुअल फंड में ग्राहक की यात्रा को सरल बनाना है। यह one-touch login app है जो आपको म्युचुअल फंडों में निवेश करने का अधिकार देता है और आपके पैसे को सही तरीके से निवेश करने का एक नया तरीका प्रदान करता है। यह आपके निवेश के तरीको का भी अध्ययन करता है , और प्रोफ़ाइल का प्रबंधन करता है।
Google Play स्टोर पर कुल 27,537 रेटिंग के साथ 4.2 स्टार प्राप्त यह app आपके investment के तरीको में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
link : KFinKart – Investor Mutual Funds
- Zerodha Coin :
मेरी राय के अनुसार, Zerodha Coin direct mutual fund investment करने के लिए सबसे अच्छे app में से एक है। यह regular mutual fund की तुलना में प्रति वर्ष 1-1.5% तक अधिक बचत करने में मदद कर सकता है। म्यूचुअल फंड demat रूप में आयोजित किए जाते हैं।
google play store पर 7783 लोगो ने इसे 4.1 की रेटिंग दी है।
link : Coin by Zerodha
- My CAMS mutual fund app :
myCAMS कई mutual fund program में निवेश करने के लिए एक बेहतरीन app है। app direct fund में लेनदेन करने के लिए तेज़, आसान और स्मार्ट तरीके की सुविधा देता है।
MyCAMS की विभिन्न विशेषताएं हैं जिनमें मोबाइल पिन और पैटर्न लॉगिन, आपके म्यूचुअल फंड portfolio का एक दृश्य, buy , redeem , switch , SIP Set और भी बहुत कुछ शामिल हैं। यह लेनदेन के विकल्प को निर्धारित करने में भी मदद करता है जो निवेशकों को भविष्य केmutual fund लेनदेन को स्थापित करने की अनुमति देता है।
Google Play स्टोर पर कुल 60,733 total रेटिंग के साथ 5 में से 4.3 स्टार प्राप्त।
link : My CAMS mutual fund app
2. blogging के माध्यम से paise kamaye
यदि आप ब्लॉग कैसे बनाया जाता है,जानते है तो आप ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीको से भी पारंगत होंगे।blogging आज पैसे कमाने के सर्वाधिक उपयोगी साधनो की गिनती में आता है। क्योंकि यह घर बैठे आपको creative रखने के साथ-साथ आपके पहचान का भी एक स्त्रोत बनता है। फिर चाहे आप एक student हो या गृहणी हो, आपको जरूरत है तो बस quality content की , SEO के विषय में सामान्य समझ की और backlinks बनाने की सामान्य सी जानकारी की।
आज आप अपने smartphone के माध्यम से आसानी से blogging कर सकते है , जबकि आज कल तो wordpress और wix जैसे Content management systems अपने apps भी निकाल चुके है। इससे आपको ब्लॉग बनाने में और अधिक सहूलियत होगी।
3. cashback apps के माध्यम से mobile se paise kaise kamaye
cashback के लिए आज बहुत सारे apps मौजूद है। इन apps से कमाई करना बहुत सरल भी होता है और साथ ही इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करने की आवश्यकता नहीं होती। आइए जानते है कुछ apps के बारे में जिनसे cashback और reawards जैसे कुछ बेमिसाल offers मिलते है –
- paytm :
paytm से paise kamane के बहुत से तरीके मौजूद है , आप paytm game खलेकर पैसे कमा सकते है, वहीँ आप paytm के माध्यम से cashback भी पा सकते है। paytm से कमाई करने के विभ्भिन तरीको के लिए हमारे इस लेख को पढ़े – जानिए paytm से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके।
playstore में 7,792,602 लोगो द्वारा review प्राप्त इस app को 5 में से 4.4 स्टार प्राप्त है।
download link : Paytm – Mobile Recharge, UPI Payments & Bank App
इसी प्रकार के कुछ अन्य विकल्पों में आपको phonepe और googlepay भी मिल जाएंगे।
4. game खलेकर mobile se paise kaise kamaye
आपने अनेको games के बारे में सुना होगा जो जीत के तौर पर आपको पैसे देते है , हालाँकि शुरुवात में आपने इसे fraud के रूप में देखा होगा , परन्तु जब आपने अपने दोस्तों को इससे पैसे कमाते देखा होगा तो आपने भी इसे आजमाने की कोशिश जरूर किए होंगे।
आइए एक नजर पैसे कमाने वाले इन games पर डालते है –
- dream 11 :
एक game जो आपके क्रिकेट प्रेम को आपके कमाई का रूप दे सकता है। इस game के माध्यम से आपको अपना team चुनने की आवश्यकता होती है उस team में 11 खिलाडी होंगे, मैच खेलने के लिए वास्तविक पैसो की बोली लगाईं जाती है , और जीते जाने पर आपके wallet पर पैसे प्राप्त होते है।
है ना बेहतरीन खेल, तो जाइये download कीजिये इस खेल को और अपने wallet को भरना आरम्भ करिए।
download link : Dream11 Android App
- rummy circle :
40 मिलियन से अधिक पंजीकृत खिलाड़ियों के साथ, RummyCircle भारत की सबसे बड़ी rummy खेलने वाली वेबसाइट है। यह न केवल सुरक्षित है बल्कि पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री डेटा सिक्योरिटी स्टैंडर्ड (PCI DSS) के लिए भी आज्ञाकारी है।
download link – rummy circle
- 8 ball pool :
इस खेल को खेलने के लिए आप केवल 5 रुपये के प्रवेश शुल्क के साथ टूर्नामेंट खेलना शुरू कर सकते हैं! आप जितने ज्यादा 8ballpool गेम खेलेंगे, उतने ही ज्यादा cash जीत पाएंगे। आप अपने खाते से withdrawl request करके अपनी जीते गए पैसे आसानी से निकाल सकते हैं।
download link – Pool King Android App
5. survey apps के माध्यम से paise kamaye
एक पब्लिक सर्वेक्षण का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहता , यह तब और रुचिकर हो जाता है जब इसमें शामिल होने के लिए आपको पैसे मिलते है। जब आप एक सर्वेक्षण पूरा कर लेते है आपको इसके बदले आपके account में पैसे दिए जाते है।
है ना मजेदार? आइये ऐसे apps के बारे में जानते है सुविधाएं मुहैया कराती है –
- Cash Panda :
यह ऐसा app है जिस पर आप निम्न कार्यो को करके पैसा कमा सकते है-
- वीडियो देखकर ,
- एप्लिकेशन इंस्टॉल करके,
- विज्ञापनों पर क्लिक करके,
- सर्वेक्षण पूरा करके और
- दैनिक चेक-इन करके
download link – Cash Panda – Where Money Rains
- panel station survey app –
सर्वेक्षण या survey में भाग लेकर पैसे कमाने से अच्छा और क्या हो सकता है ? यदि आप भी यही सोचते है कि मैं किसी सर्वेक्षण में अपनी राय दूँ और उससे मुझे पैसे मिले तो panel station survey आपके लिए बेहतरीन जगह है। वास्तव में panel station, paytm wallet से जुड़ा हुआ है , जिस कारण आपको मिलने वाला cash, paytm wallet में transfer हो जाता है।
download link – DOWNLOAD THE PANEL STATION APP
6. video बनाकर paise kamaye
video content आने वाली सभी समय में content को प्रदर्शित करने का सबस बेहतरीन माध्यमों में से एक रहेगी, क्योंकि यहाँ visuality पर ध्यान दिया जाता है। आप अपने कंटेंट को video के रूप में जितना अच्छा प्रदर्शित करेंगे आपको कमाई और प्रसिद्धि भी उतनी ही अधिक मिलेगी।
आइए कुछ video platforms को जानते है जो आपको mobile से पैसे कमाने में सहायता कर सकते है :
- youtube :
आप सभी जानते है कि youtube आज दुनिया का सबसे बड़ा video content पेश करने वाला प्लेटफार्म है, इसी कारण यहां आपको कमाई करने का भी बेहतरीन विकल्प मिल जाता है। youtube से पैसा कमाने के लिए आपके पास बेहतरीन video content होना चाहिए, साथ ही आपको google adsense से approved account की आवश्यकता होती है, जब आपके content की लोकप्रियता बढ़ती जाती है , वैसे वैसे आपके videos में गए ad में क्लिक मिलने आरम्भ होते है और इसीसे आपकी youtube सुनिश्चित होती है।
youtube आज कल पैसे कमाने के लिए सर्वाधिक उपयोग किए जाने वाला app बन चुका है। अतः यहाँ प्रतिस्पर्धा भी बहुत अधिक है , यदि आपको video content बनाने आते है तो आप निम्न स्थानों पर अपने video content को प्रस्तुत करके पैसे कमा सकते है –
- dubsmash :
जर्मन-आधारित ऐप dubsmash ने नवंबर 2014 में डेब्यू किया। dubsmash शुरू में बहुत लोकप्रिय था, इसे 192 देशों में users से 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड किए गए, जिसमें कई सेलिब्रिटी प्रोफाइल भी शामिल थे। एप्लिकेशन users को अपनी पसंद के विभिन्न audio clipping के लिए खुद के वीडियो रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। ऐप हिंदी सहित 20 विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है।
download link : Dubsmash
इसी प्रकार के कुछ अन्य app भी मौजूद है जिनमे प्रमुख है – chingari , sharechat , triller और mitron
7. social media से paise kamaye
मुझे आपको social media की शक्ति बताने की आवश्यकता नहीं है , बात करते है social-media से पैसे कमाने के बारे में, वैसे तो social media बहुत बड़ा market होता है , जहाँ आप अपने products को बेचने से ले कर affiliate marketing तक कर सकते है। केवल यही तक नहीं यदि आपके अचे fan followings है तो आपbrand ambassador तक बन सकते है। नीचे आपको कुछ प्रमुख social media से पैसे कमाने के बारे में बताया जा रहा है –
- instagram :
अपने चमकदार photos और रंग-बिरंगे filters से भरे status से परे भी instagram में बहुत कुछ है!! आपको सोच कर अचंभित लगेगा कि बड़े बड़े सितारे केवल instagram में अपने एक post करने का अरबो रूपये का commission लेते है।
अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अवश्य पढ़े – instagram से पैसे कमाने के आसान तरीके
- facebook :
लगभग 10 साल पहले facebook को लेकर लोगो के मध्य जितना पागलपन हुआ करता था वह आज instagram में है , परन्तु आज भी facebook को उपयोग करने वालो की संख्या में कोई कमी नहीं आई है, अपितु साल दर साल इसमें नए खाते बनते जा रहे है । ऐसे में आवश्यक है कि आप भी facebook से पैसे कमाने के सरलतम तरीको से अवगत रहे।
अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़े – facebook से पैसे कमाने के 13 आसान तरीके !!
8. content लिखकर paise kamaye
यदि आपको content बनाने आता है, यदि आप जानते है किब्लॉग कैसे लिखते है, तो आपको यह भी ज्ञात होना चाहिए कि उस blog या content के माध्यम से आप कैसे पैसे कमा सकते है। यह सब कार्य mobile से आराम से किया जा सकता है, हम आपको नीचे कुछ तरीके बता रहे है जिससे आप अपने mobile के माध्यम से ही इन्हे करके पैसा कमा सकते है –
- quora :
यह एक प्रकार का प्रश्नोत्तरी मंच है जहाँ आपको प्रश्न पूछे जाने पर earning होती है। इसके लिए आपको सबसे पहले quora पर खाता बनाने की आवश्यकता होती है जिसके बाद आपको quora के पार्टनर कार्यक्रम से जुड़ना होता है , इसके पश्चात जब भी आप कोई प्रश्न पूछेंगे तो उस प्रश्न के लिए आपको धन मिलेगा , पर यह जितना कहने में आसान है उतना वास्तव में नहीं है। क्योंकि यहाँ quora से कमाई करना बहुत से कारको पर निर्भर करता है।
परन्तु इसके अलावा quora के माध्यम से अपने niche से सम्बंधित प्रश्नो का उत्तर दे कर लोगो को अपने website की ओर आकर्षित कर सकते है। और आपके website पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।
- guest blogging :
वर्तमान समय में यदि आपके पास बेहतरीन content है परन्तु आप अच्छा platform कजहॉज रहे है जहां से अधिक से अधिक लोग आपके content को पढ़ सके, तो आपको guest blogging की राह चुनना चाहिए। हालाँकि यह जितना कहने में आसान है, उतना ही प्रायोगिक रूप में कर पाना कठिन है। इसका मुख्य कारण यह होता है कि सामान्यतः लोग आपके अनुभव के आधार पर ही आपको अपने साइट पर guest blogging करने की अनुमति देते है। यहाँ भी अनेको कारक आपके guest blogging को प्रभावित कर सकता है जिसमे प्रमुख है, copy-content और backlink की चाह।
- ghost blogging :
यदि guest blogging से बात नहीं बन रही है तो कोई बात नहीं आप एक अन्य विकल्प जिसे ghost blogging कहते है, की ओर जा सकते है। ghost blogging कुछ और नहीं बल्कि अपने content को बेनामी (anonymous) रूप से publish करना या किसी को देना है। इससे आपकी पहचान उजागर नहीं होती और यहाँ backlink का कोई अवसर भी नहीं होता, परन्तु आप content की गुणवत्ता के आधार पर अच्छे से अच्छा पैसा कमा सकते है।
9. share market के माध्यम से paise kamaye
हो सकता है आपको stock और share market के उतार चढ़ाव पर दिलचस्पी हो, या आप बेहतरीन तरीके से trade करना जानते हो, ऐसे परिस्थिति में आपको अपने mobile पर share market app रखने चाहिए। वर्तमान में भारत में अनेको share market apps मौजूद है, जिनपर आप अपना account बना कर Dmate account को भर सकते है। आपको बस इन apps में स्वयं को register करने की आवश्यकता होगी।
10. photo बेचकर paise kamaye
digital marketing या सोशल मीडिया मार्केटिंग से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के पास अच्छा camera होता ही है , यदि नहीं तो कम से कम एक अच्छा anndroid होता है जिससे की अच्छी सी pics खींची जा सके। ऐसे में इन photos को अपने gallery तक सीमित रखने से बेहतर है कि आप उन photos को किसी website पर प्रदर्शित करे या अपने ही website पर उन्हें बेचने के लिए रख दे। नीचे आपको ऐसे कुछ websites के बारे में बताया जा रहा है जो photos को selling और buying का कार्य करती है –
- canva :
यदि आप एक अच्छे photo creator है तो canva आपके लिए बेहतरीन मंच है जहां आप photos edit करने के साथ साथ templates भी create कर सकते है और बेच सकते है। इसके लिए बस आपको canva में signup करने की जरूरत होती है जो कि बिलकुल मुफ्त होती है।
- pixabay :
pixabay भी canva की ही तरह का एक platform है बस अंतर यह है कि यहाँ आप केवल photos खरीद या बेच सकते है, जबकि templates या photo editing नहीं कर सकते। यह सम्पूर्ण विश्व के सबसे बड़े free और paid photos provide करने के नाम से मशहूर app है।
- pinterest :
pinterest कोई photo बेचने या खरीदने का मंच नहीं है अपितु यह अपने photos की creativity और उसके उदगम (origin) स्थल तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करता है। मिसाल के तौर पर आप कोई अच्छी website बनाते है जहां आप अपने creative photos को रखते है परन्तु आपके photos को वही लोग देख पाएंगे जो लोग आपके website के बारे में जानते हो।
ऐसे में आपको किसी ऐसे मंच की आवश्यकता हो जाती है जहां आप अपने creative pics को दिखा सके, pinterest ही वह मंच हैं।
11. विज्ञापन देखकर paise kamaye
advertisement apps पर भरोसा किया जाना वाजिब प्रतीत नहीं होता क्योंकि ये अपेक्षाकृत कम profit देने के साथ साथ समय और विश्वसनीयता दोनों को ही कम महत्व देता है। इसलिए mobile se paise kamane के मामले में हमने इस विकल्प को अंतिम पायदान पर रखा है। परन्तु फिर भी यहाँ आपको कुछ ऐसे advertisement apps के नाम दिए जा रहे है जो काफी हद तक विश्वसनीय है –
- pocket money app
जब आप इस app के माध्यम से कुछ recharge या खर्च करते है, तो आपको app की ओर से पैसा मिलता है , यह ठीक reward के जैसा ही है। फिर आप अपने दोस्तों को इस app के बारे में recommendation देते है , जिससे app का प्रचार होता है साथ ही आप refer money भी पाते है।
download link –Pocket Money: Free Mobile Recharge & Wallet Cash
इसी प्रकार ladoo app, cash panda जैसे कुछ अन्य app भी इसी category के है जो इसी प्रकार से कार्य करते है।
अंतिम शब्द : mobile se paise kaise kamaye
mobile se paise कमाने के बहुत से तरीके उपलब्ध है परन्तु हमने चुनिंदा 11 तरीको का ही उल्लेख यहाँ पर किया है इस उम्मीद से कि ये आपके कमाई के लिए कारगर होंगे। इनमे से कोई भी तरीका आपको पसंद आता है तो हमें comment करके बतलाए।
इस लेख में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाने या किसी भी प्रकार की संशोधन की गुंजाइश होने पर आप इसे comment के माध्यम से हमें बता सकते है , अन्यथा आप हमें सीधे mail भी कर सकते है।
आशा करता हूँ कि आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।
धन्यवाद।।

आशीष कुमार छत्तीसगढ़ से है इन्हे तकनीक, SEO और ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में लेख लिखना पसंद है। आशीष ने कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक की उपाधि धारण की है। वर्तमान में हिंदलेख के संस्थापक है और अस्थायी ब्लॉगर के रूप में लोगो की सहायता करने के लिए freelancer के रूप में कार्य भी करते है। आप निम्न सोशल मीडिया प्रोफाइल में जा कर आशीष से जुड़ सकते है-