आप पढ़ रहे है bluehost review in hindi, लेख पढ़ने से पूर्व मैं आपको सचेत करना चाहता हूँ कि इस article में हमने bluehost का affiliate प्लान जोड़ा हुआ है, अर्थात आप जब भी किसी link पर क्लिक करके सामान buy करते है तो हमें कुछ मात्रा में कमीशन प्राप्त होगा।
(bluehost की web hosting की कोई भी plan ख़रीदे और पाइए 2500 ₹ flat cashback हमारी ओर से अपने खाते में ) अधिक जानकारी के लिए इस article के अंतिम पैराग्राफ को पढ़िए।
blogging की दुनिया में कदम रखने के पहले किए जाने वाले पड़ताल में सबसे प्रमुख प्रश्न होता है कि मुझे कौन सा web hosting खरीदना चाहिए ? कौन सा प्लान मेरे blogging करियर के लिए किफायती होगा। ऐसे में web hosting का review पढ़ना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। hosting review के इस series में हमने वैसे तो बहुत से web hosting का review किया है और इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए आज हम इस लेख में bluehost का web hosting review करेंगे।
इस review को तय करने के लिए हम कुछ सामान्य factors को शामिल करेंगे जिनमे शामिल है –
- Services और Plans
- performance
- security
- Control Panel
- customer support
उपरोक्त 5 factors से किसी भी hosting कंपनी की सारी अच्छाई और बुराई जानी जा सकती है। इस review का मुख्य मकसद bluehost की अच्छाई या बुराई करना नही है अपितु अपने पाठको तक सही जानकारी मुहैया कराना है।
तो आइए सबसे पहले यह जानते है कि bluehost kya hai ?
bluehost, hosting के क्षेत्र की एक नामी कंपनी है। जिसका मुख्य कार्य hosting server स्थापित करना और उनसे अपने customers के domain को जोड़कर उन्हें hosting की सुविधा प्रदान करना है।
bluehost विशेषकर अपने wordpress expertise के कारण विख्यात है। इन्होने wordpress की विशेषज्ञों से भरी टीम अपने साथ रखा हुआ है, जहां live chat के माध्यम से इनके customer, wordpress से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या को यदि पूछते है तो ये त्वरित रूप से उस समस्या का हल करने के लिए जाने जाते है।
history of bluehost in hindi
bluehost की कहानी आरम्भ होती है 2003 से, utah नामक स्थल में मैट हीटन और डैनी एशवर्थ द्वारा 2003 में स्थापित, ब्लूहोस्ट को 2010 में Endurance International Group (EIG) द्वारा खरीद लिया गया था। 2017 में Suhaib Zaheer को bluehost का CEO बनाया गया।
उसी वर्ष, EIG ने 400 से अधिक लोगों की छंटनी की घोषणा की और customer support को मजबूत करने के पक्ष में bluehost के utah कार्यालय को बंद कर दिया गया। वे अब officialy तौर पर burlington में स्थित हैं। वे वर्तमान में 20 लाख से अधिक वेबसाइटों को web hosting service provide करते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि wordpress 2005 से स्वयं भी web hosting के लिए bluehost को recommend करता है। इससे bluehost की प्रसिद्धि में चार चाँद लग जाती है।
आइये अब एक एक कर विभ्भिन review factors के माध्यम से bluehost का web hosting analysis करते है और जानते है bluehost web hosting review in hindi –
bluehost review in hindi
किसी web hosting के प्रति लोगो के आकर्षित होने का जो सबसे प्रथम factor उनमे से एक है उसके द्वारा प्रदान कि जाने वाली services और plans, तो सर्वप्रथम हम bluehost की services and plans के आधार पर ही इसके web hosting का analysis करते है –
1. bluehost : services, plans & price review in hindi
bluehost मुख्य रूप से web hosting दिए जाने के लिए प्रसिद्ध है परन्तु यह केवल वेब hosting तक ही सीमित नहीं है अपितु यह विभ्भिन प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान करता है जिनमे शामिल है –
- web hosting
- domains
- email service
- affiliate service
- full website service
आइए अब एक एक कर इनके सभी services और plans के बारे में जानते है –
क) bluehost web hosting service in hindi
web hosting के रूप में bluehost कई स्तर की सुविधाएं देता है जिनमे शामिल है –
wordpress hosting
wordpress hosting के रूप में bluehost हमें तीन तरह की सुविधाएं प्रदान करता है – basic wordpress hosting , दूसरा plus wordpress hosting और तीसरा choice plus wordpress hosting plan (अधिक जानकारी के लिए पढ़े – web hosting और उसके प्रकार)
तीनो ही प्रकार के wordpress hosting plan में हमें price से लेकर services में अंतर दिखाई देता है –
- 1. basic wordpress
- 2. plus wordpress
- 3. choice plus wordpress
छोटे websites जिनमे low traffic आती हो जैसे - blog, personal portfolios, small businesses, restaurant menu sites इत्यादि के लिए उचित है।
इस प्लान की कीमत 175₹ प्रति माह है।
medium से high traffic वाली wordpress website जैसे छोटे बिज़नेस जिसकी online demand बहुत हो, popular blog, video या म्यूजिक website, large portfolio website या stremaing content वाली website के लिए उचित है।
इस प्लान की कीमत 299 ₹ प्रति माह है।
बड़ी websites जो ऑनलाइन सामान बेचने और services provide करने का कार्य करती है ( यह plan स्वयं wordpress और woocommerce द्वारा officially linked up है।)
इस प्लान की कीमत भी 299 ₹ प्रति माह है।
basic
- 1 वेबसाइट
- 50 GB SSD
- असीमित डेटाबेस
- 100 + वर्डप्रेस थीम
- free domain (1 year)
- free SSL
plus
- अनलिमिटेड वेबसाइट
- असीमित स्टोरेज
- असीमित डेटाबेस
- 100 + वर्डप्रेस थीम
- free domain (1 year)
- free SSL
choice plus
- अनलिमिटेड वेबसाइट
- असीमित स्टोरेज
- असीमित डेटाबेस
- 100 + वर्डप्रेस थीम
- free domain (1 year)
- free SSL
shared hosting
shared web hosting, किसी भी web hosting कंपनी की सबसे अहम service होती है। यह महत्वपूर्ण इसलिए होती है क्योंकि सभी beginners इसी plan से शुरुवात करते है। यह अपने ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के लिए काफी किफायती होती है। हालाँकि shared होने की वजह से इसमें security और page speed की कुछ समस्याएं आती है।
bluehost के shared web hosting में 4 प्रकार के plans available है। चारो plan की कीमत आपको नीचे दे दी गई है –
basic
- 1 वेबसाइट
- 50 GB SSD
- असीमित डेटाबेस
- 25 sub domain
- free domain (1 year)
- free SSL
plus
- अनलिमिटेड वेबसाइट
- असीमित स्टोरेज
- असीमित डेटाबेस
- unlimited subdomains
- free domain (1 year)
- free SSL
choice plus
- अनलिमिटेड वेबसाइट
- असीमित स्टोरेज
- असीमित डेटाबेस
- unlimited subdomains
- free domain (1 year)
- free SSL
pro
- अनलिमिटेड वेबसाइट
- असीमित स्टोरेज
- असीमित डेटाबेस
- unlimited subdomains
- free domain (1 year)
- free SSL
dedicated hosting
एक निश्चित server को केवल एक वेबसाइट के लिए स्थापित कर दिया जाता है तो उसे dedicated server कहा जाता है और इस server को आपके खरीदने के लिए dedicated hosting plan को खरीदना पड़ता है। dedicated plans इसी कारण shared के तुलना में महंगा होता है। यह आपके online बिज़नेस के लिए बहुत बेहतरीन विकल्प होता है यह आपके website को speed, flexibility और कंट्रोल प्रदान करता है।
bluehost पर dedicated web hosting के कुल तीन plan मौजूद है, जो कि आपको नीचे दिखाए जा रहे है –
standard
- 8 cores @ 2.2 GHz
- 500 GB SSD
- 8 GB RAM
- 5 TB bandwith
- 3 IP address
Enhanced
- 8 Cores @ 2.2
- 1000 GB SSD
- 16 GB RAM
- 10 TB Bancwith
- 4 IP adress
premium
- 8 cores @ 2.2 GHz
- 1500 GB SSD
- 30 GB RAM
- 15 TB bandwith
- 5 IP address
VPS hosting
dedicated web hosting से एक लेवल और आगे जाने पर आपको जो चीज मिलती है वह है VPS hosting. इसमें dedicated server के जैसे ही आपको एक individual server दे दिया जाता है, परन्तु यहाँ आपको full SSD स्टोरेज भी दे दिया जाता है।
bluehost में VPS hosting के तीन प्रमुख plans नीचे दिए गए है –
ख) bluehost का domain service
आपने ऊपर shared web hosting में इस बात स्पष्ट रूप से ध्यान दिया होगा कि कोई web hosting plan लेने पर आपको निश्चित रुप से domain free मिल रहा है। यह किसी भी beginner के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात होती है क्योंकि इससे उसे domain के लिए अलग से budget निकालने की आवश्यकता नहीं रहती है।
साथ ही एक ही जगह domain और web hosting मिल जाने से आपको अपने domain के name server (DNS) को hosting से attach करने की समस्या भी नहीं रहती। यह web hosting कंपनी आपको स्वतः करके देती है।
इसके अतिरिक्त भी यहां आपको अलग से domain खरीदने की सुविधा प्रदान की जाती है। जो आपको नीचे दिखाई जा रही है –
हालाँकि आप यह देखेंगे कि यहाँ अन्य जगह की तुलना में domain name काफी महंगा प्रतीत होता है। इसी के स्थान पर आपको godaddy पर काफी कम कीमत में domain name register करने को मिल जाता है।
ग) email service
आजकल सभी प्रमुख वेब hosting companies ग्राहकों की सुविधा के लिए email service भी प्रदान करते है। email service में ये सामन्य तौर पर आपको अपने website के नाम से जुड़ा हुआ email प्रदान करते है, जोकि दिखने में काफी professional दिखाई देता है।
उदहारण के लिए [email protected] की तुलना में [email protected] अधिक professional दिखाई देता है, ऐसे में सामने वाले व्यक्ति जिसे हम यह mail भेज रहे है उसपर इसका बेहतरीन प्रभाव पड़ता है।
इस प्रकार email में भी अलग अलग service प्रोवाइड की जाती है। bluehost में आपको यहाँ पर 2 प्रमुख service प्रदान होती है जो नीचे दी जा रही है –
घ) affiliate service
इन सबके साथ ही bluehost अपने publishers और customers को affiliate service भी प्रदान करता है, जिसके तहत आपको bluehost के तरफ से एक affiliate link प्रोवाइड किया जाता है और जब कोई भी व्यक्ति इस link के माध्यम से होकर company का कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कंपनी की ओर से कुछ मात्रा में कमीशन प्राप्त होता है।
यह भी पढ़े – affiliate marketing क्या होता है ?
तो bluehost का affiliate marketing scheme बहुत अच्छा है। आप भी इससे आसानी से जुड़ सकते है, जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे।
ङ) full website service
इन सबके अतिरिक्त bluehost केवल एक hosting कंपनी मात्र नहीं है, यह अपने कर्मचारियों को और भी अनेक काम में व्यस्त रखता है जैसे –
- website designing
- website marketing service
- SEO service
- website migration service
तो bluehost ने अपना एक व्यापक साम्राज्य खड़ा कर दिया है। जहाँ ये अपना स्वयं का web hosting provide करने के साथ साथ उपरोक्त सारे service भी प्रदान करते है।
कंपनी की प्रमुख plans और उसकी pricing जान लेने के बाद अब आइए इसके performance की बात करते है –
2. bluehost web hosting performance review in hindi
किसी भी web hosting के यदि performance की बात की जाए तो हमें निम्न पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए –
- uptime
- page loading speed & server location
- server quality और linked assets
तो आइए एक एक करके bluehost के सभी performing factors को judge करते है –
- bluehost server uptime
uptime से अर्थ है कि कोई भी hosting server कितने समय तक अपने आपको live रख सकता है, अर्थात इससे यह नापा जा सकता है कि continue एक दिन, एक हफ्ता, एक माह या एक साल में कितने बार server down हुआ है। इसे ही server uptime कहते है।
तो यह किसी भी web hosting के service की पहचान करने में सबसे अहम् किरदार निभाता है। सामान्य तौर पर यह देखा गया है कि बड़े और प्रसिद्ध hosting companies अपना uptime 99% के ऊपर रखते है।
bluehost कंपनी भी अपना uptime 99% से रखे जाने के नाम से जानी जाती है। bluehost पिछले एक साल से लगभग 99.98 % के समीप रहा है , जो कि एक अच्छी hosting provider होने का सूचक है।
2. page loading speed & server location
page loading speed किसी hosting provider के performance को जांचने का एक अन्य बेहतरीन फैक्टर है।
bluehost अपने page loading speed को 1.48ms और औसत response टाइम को 1.26ms रखता है। हालाँकि भारत के सन्दर्भ में यह थोड़ा पीछे (226ms) दिखाई देता है जिसका मुख्य कारण यह है कि bluehost ने अब तक भारत में अपना server स्थापित नहीं किया है। यह एक प्रमुख कारण है कि भारत में कभी कभी इसका performance कुछ slow दिखाई देता है। हालाँकि भविष्य में हम यह आशा कर सकते है कि यह भारत में भी अपने server branch स्थापित करेगा।
3. server quality और linked assets
server की गुणवत्ता एक प्रमुख फैक्टर होता है जो किसी भी hosting के perऔरformance को निर्धारित करता है।
bluehost स्वयं अपने सर्वर पर apache का प्रयोग करता है जहाँ हम देखते है कि नए नए web hosting कम्पनियाँ nignix या apache जैसी पुरानी तकनीकों को छोड़कर litespeed जैसी नयी तकनीक को approach कर रहे है, उदहारण के hostinger को देखिये, litespeed जैसी technology को अपने server के साथ attach करने से यह दुनिया की सर्वाधिक loadspeed और uptodate रहने वाली web hosting कंपनी बन चुकी है।
3. bluehost : security review in hindi
किसी भी hosting company server और इसमें स्थापित database ही उसकी सारी पूँजी होती है इसलिए ऐसे में इन्हे अपने security की विशेष परवाह होती है।
दुनिया भर में न जाने कितनी governement sites इन hosting companies की services ले रही होती है। ऐसे में सभी की privacy को maintain रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। ऐसे में bluehost ने स्वयं के servers को fully secured किया हुआ है।
प्राथमिक रूप से आपको bluehost security के नाम पर SSL सर्टिफिकेट मुहैया कराता है, जो कि सभी payments transition और site inspection के लिए secured path मुहैया कराता है।
वैसे वर्तमान समय में कोई भी hosting कंपनी security को लेकर किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरत रही है। साथ ही backup सुविधा भी आपको मिल जाती है, इसलिए इस मामले में हमें ज्यादा अधिक विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
4. bluehost : control panel review in hindi
control panel या जिसे कुछ लोग cpanel या hpanel भी बोलते है। यह आपके hosting account का dashboard होता है जिससे आप अपने server की performance, usage, account renew, email और साथ ही wordpress या कोई भी अन्य CMS इनस्टॉल कर सकते है।
जिस hosting provider का dashboard जितना बेहतर और स्वच्छ होगा, लोगो को अपने hositng के बारे में सबकुछ समझने में उतनी ही सहूलियत होगी। और लोग वैसी चीजों को prefer करते है जहाँ उन्हें काम करने में सहूलियत प्राप्त होती है।
उपरोक्त image से आप देख सकते है कि bluehost ने अपना dashboard बिलकुल clean और स्पष्ट बनाया हुआ है। इसलिए इसके dashboard को देखकर कोई खामी नहीं निकली जा सकताी।
परन्तु क्या dashboard स्पष्ट दिखने से ही यहां पर सारी बात खत्म हो जाती है ? जी नहीं।
dashboard पर किसी भी icon को click करने से नया page ओपन होने में कितना समय लग रहा है और साथ ही क्या dasboard पर कोई बटन कहीं पर lack तो नहीं कर रहा, इन चीजों को देखना भी जरूरी है।
चूँकि bluehost एक बड़ी कंपनी है ऐसे में dashboard के function के प्रति ये सदैव सजग रहते है और आपको इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी दिखाई नहीं देगी।
5. bluehost : customer support review in hindi
किसी भी कंपनी का सबसे अंतिम और सर्वाधिक महत्वपूर्ण factor होता है, उसका customer के प्रति व्यवहार। इसे customer support भी कहा जा सकता है।
web hosting कंपनी के लिए customer support के मायने कुछ अलग ही होते है, उदहारण के तौर पर इनकी customer support policy में हमेशा live chat, 24*7 support की व्यवस्था, फोन कॉल की व्यवस्था और साथ ही technical expertise support इत्यादि शामिल होते है।
यदि bluehost की बात करे तो तकनीक सपोर्ट के लिए यहां एक से बढ़ कर एक expert बैठे हुए है जिनका कार्य ग्राहकों के वेबसाइट पर किसी भी प्रकार के techincal issue आने पर उसका resolve करना और किसी भी प्रकार के सवाल का विनम्रतापूर्वक जवाब देना होता है।
अब यदि हम बात करे 24*7 लाइव सपोर्ट की तो यहां भी bluehost खरा उतरता है, जहाँ ग्राहक द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या चाहे वह दिन में आये या रात में, इसका निवारण जल्द से जल्द एक निश्चित timeline के भीतर कर देते है।
साथ ही यहाँ आपको bluehost का फोन नंबर भी मिल जाता है, तो प्रकार की दुविधा होने पर आप सीधे इनके call assistant से जुड़ सकते है।
तो हम देखते है कि customer support के मामले में तो bluehost में किसी भी प्रकार की कोई समस्या दिखाई नहीं देती।
bluehost : pros & cons in hindi
pros
- beginners choice : beginner के लिए सस्ता plan उपलब्द्ध है परन्तु renewation के कीमत को भी ध्यान में रखे।
- uptime जबरदस्त है : सामान्यतः आजकल सभी hosting provider अपने server को uptime रखते है, परन्तु यहां bluehost minimum uptime की पेशकश करता है।
- storage capacity : इसकी share hosting में ही storage की अच्छी खासी क्षमता मिल जाती है।
- unmetered bandwith : इसके कारण server आपकी website पर traffic बढ़ जाने से load को सीमित नहीं करेगा।
cons :
- लगातार उतार चढ़ाव : bluehost का system सदैव उतार चढ़ाव से भरा होता है, जिसके कारण सर्वर पर भी बहुत up & down देखने को मिलते है।
- page load speed : इसके competetors जैसे hostinger और hostgator इस मामले में इससे आगे निकल चुके है।
- server location : इसका सर्वर केवल US में ही स्थित है।
- backup विकल्प : starting पैक में backup का विकल्प अच्छा नहीं है।
- website migration महंगा : इसकी तुलना में कुछ hosting companies मुफ्त में website migrate का विकल्प देती है।
bluehost : final review in hindi
तो ऊपर हमने बहुत सारे factors पर bluehost को रख कर परखा है और हमने देखा कि सभी hosting providers की तरह ही bluehost में भी कुछ अच्छाइयां और कुछ बुराइयां मौजूद है।
यदि एक नजर में देखे तो आप beginner के रूप में bluehost के साथ जा सकते है। क्योंकि beginners को मुख्य रूप से hosting के pricing और uptime से मतलब होता है। परन्तु मैं आपको एक सुझाव देना चाहूंगा यदि आप कोई भी hosting खरीदते है तो एक बार में लम्बे समय के लिए खरीदने के बारे में सोचा करे इसका मुख्य कारण यह है कि यदि आप छोटे समय के लिए hosting plan खरीदते है तो आपको शुरुवात में यह सस्ता लग सकता है परन्तु renewation के समय आपको बहुत बड़े पैमाने पर हानि नजर आ सकती है।
तो यदि आप beginner है और अभी अभी blog start करने के बारे में सोच रहे है तो आप bluehost के साथ बिलकुल जा सकते है। हालाँकि आपको hostinger में इससे भी बेहतर offer मिल सकता है।
यदि आप bluehost की hosting सुविधा खरीदना चाहते है तो मैं आपको एक सुझाव पेश करता हूँ। जिससे आपका भी दिन बन जायेगा और मुझे भी बड़ी ख़ुशी प्राप्त होगी। यदि आप हमारे affiliate लिंक के माध्यम से जाकर bluehost की कोई भी hosting plan खरीदते है तो हम आपको 2500₹ flat cashback आपके bank अकाउंट पर करेंगे। आइए मैं इसकी procedure आपको step by step बताता हूँ –
तो आपको करना यह है कि –
- सबसे पहले यहां क्लिक करके bluehost के official page पर जाए।
- कोई भी hosting plan का चयन करे जो आपके बिज़नेस के लिए उपयुक्त हो।
- अपने purchase bill का screen shot (बेहतर हो तो PDF भी) लेकर अपने mobile number जिसपे आपका bank account चालु हो या UPI registered हो को, हमें mail करे। (mail address :- [email protected] या [email protected])
- दो दिन या 48 घंटे के अंदर आपके खाते में हमारी ओर से पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
- हमारे affiliate link के माध्यम से bluehost से shared web hosting खरीदने पर आपको 3 साल के लिए web hosting और domain का खर्च मात्र 3700 रुपये आएगा। (अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े )
आशा करता हूँ आपको हमारी यह लेख bluehost web hosting review in hindi जरूर पसंद आई होगी इस लेख का असली मकसद आपको वास्तविक लाभ प्राप्त कराना था। यहाँ आपने दो प्रकार का लाभ अर्जित किया –
- bluehost की वास्तविक स्थिति को पहचाना।
- हमारे द्वारा सस्ती दर पर bluehost जैसी नामी कंपनी का hosting और domain की सुविधा मात्र 1088 ₹ में 1 साल के लिए प्राप्त कैसे करे यह जाना।
हिंदलेख को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।

आशीष कुमार छत्तीसगढ़ से है इन्हे तकनीक, SEO और ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में लेख लिखना पसंद है। आशीष ने कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक की उपाधि धारण की है। वर्तमान में हिंदलेख के संस्थापक है और अस्थायी ब्लॉगर के रूप में लोगो की सहायता करने के लिए freelancer के रूप में कार्य भी करते है। आप निम्न सोशल मीडिया प्रोफाइल में जा कर आशीष से जुड़ सकते है-